Skip to main content

Amazing facts about Baby in Hindi – बच्चों के बारे में रोचक तथ्य





कहते हैं कि बच्चा भगवान का रूप होता हैं. बचपन हमारी जिंदगी का सबसे अहम समय हैं क्या दिन थे वो बचपन के.. जब ना कोई जरूरत थी और ना कोई जरूरी था. बचपन में सबसे ज्यादा बार पूछा जाने वाला सवाल था बड़े होकर क्या बनना हैं ? जवाब अब मिला फिर से बच्चा बनना हैं. कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन.. आज हम आपको आपके बचपन यानि ऐसे Baby Facts in Hindi बताएंगे जो शायद ही किसी माता-पिता को पता हो.

1. क्या आपने कभी सोचा है कि पूरी दुनिया में हर एक मिनट में कितने जन्म होते है? इसका उत्तर है 255. इसका मतलब हर सेकंड में 4.3 बच्चे.

2. बच्चा जब पैदा होता हैं तब उसके शरीर में एक भी बैक्टीरिया नही होता.

3. नवजात शिशु अपने जन्म के कुछ हफ़्तों तक सिर्फ black & white ही देख सकते हैं, कुछ हफ़्तों बाद उनको सबसे पहला रंग जो दिखता है वो है लाल रंग।


4. मनोविज्ञानिक मानते है कि बच्चे अपने जन्म के कुछ सालों तक सपना नहीं देखते हैं.

5. एक बच्चे में एक आदमी के मुकाबलें 60 हड्डिया ज्यादा होती हैं.

6. अमेरिका में हर साल 1 लाख बच्चे जन्म से ही कोकिन के आदी पैदा होते हैं क्योकिं उनकी माँ ने प्रेग्नेंसी के दौरान ड्रग्स लिया था.

7. एक आदमी के मुकाबले बच्चे 3 गुना ज्यादा तरह के स्वाद चख सकते हैं.

8. कई शोध बताते हैं, कि समय से पहले होने वाले ज्यादातर बच्चे Left handed होते हैं.

9. चीन में हर 30 सैकेंड में एक अपंग बच्चा पैदा होता हैं.


10. जो महिलाये अपनी प्रेगनेंसी के दौरान खर्राटे लेती हैं उनके बच्चे औरों की तुलना में छोटे होते हैं.

11. अगर किसी महिला को प्रेगनेंसी के दौरान किसी अंग को कोई हानि पहुचती है तो गर्भाश्य में पल रहा बच्चा उस अंग को ठीक करने के लिए स्टेम सेल्स भेजता हैं.

12. 1838 से 1960 के बीच खींचे गए आधे से ज्यादा फोटो बच्चों के थे.

13. 50,000 में से एक बच्चा ऐसा पैदा होता हैं जिसके जन्म से ही गुर्दे नही होते.

14. एक बच्चे की डाॅक्टरों की दी हुई डेट पर पैदा होने की संभावना बस 4% होती हैं.

15. जर्मनी, डेनमार्क, आइसलैंड व कुछ और देशो में बच्चो के नाम रखने के लिए कुछ नियम follow करने पड़ते हैं.

16. एक बच्चे का दिमाग बच्चे को दिए गए ग्लूकोज में से 50% ग्लूकोज का यूज़ कर लेता है, इसीलिए बच्चे इतना ज्यादा सोते हैं.

17. छोटे लड़के और लड़कियों में से 5% दूध दे सकते हैं. इसका कारण होता है कि गर्भ अवस्था के दौरान मां के हारमोन्स का ज्यादा रिस जाना.

18. Cochlear ear-kiss injury, नाम की एक condition है जो बताती है कि बच्चे के कान पर kiss करने से वह बहरा हो सकता हैं.

19. एक नवजात शिशु में सिर्फ 1 कप खून होता हैं.

20. बच्चे अपने जन्म के 5 महीने बाद ही वजन में दोगुने हो जाते हैं. आप होकर दिखाए 5 महीने में दोगुने तो मानूँ.

21. जब आप पैदा हुए थे तो आपके चखने की इंद्रिया आपकी जीभ के साथ-साथ आपके मुंह के ऊपर, पीछे व दोनों तरफ भी थी.

22. छोटी बच्चियों के भी पीरियड, और सभी बच्चो के स्तन व दूध होते हैं.

23. बच्चों का लिंग गर्भाशय में और पैदा होते हुए भी खड़ा होता हैं.

24. बच्चे अपनी जिंदगी के पहले तीन महीने तक अपने से 8 या 9 इंच की दूरी तक ही देख सकते हैं. यह दूरी आपको देखने के लिए काफी है जब आप उसे पकडे हुए है या उसे दूध पिला रही होती है और यही दूरी उसे अपने हाथों और अपने पूरे शरीर को देखने के लिए काफी होती हैं.

25. जन्म लेने के 10 मिनट बाद बच्चे में इतने दिमाग का विकास हो जाता है कि वो ये समझ जाता है कि आवाज किस तरफ से आ रही हैं.

26. हर तीन में से एक शिशु के शरीर पर जन्म से ही एक निशान (Birth mark) होता हैं और लड़कियों में लड़कों की तुलना में दोगुने होते हैं.

27. एक 3 साल के बच्चे की आवाज 200 लोगो से भरे हुए एक रेस्टोरेंट में सबसे तेज होती हैं.

28. टेलिविजन देखना बच्चो के लिए दर्द की एक प्राकृतिक दवा हो सकती हैं.

29. पिता अपने बच्चों की हाईट और माता उनके वजन पर ज्यादा ध्यान देती हैं.

30. हर दिन 12 नव जन्में बच्चे किसी ओर माँ-बाप को दे दिए जाते हैं.

31. 7 महीने तक बच्चे एक ही समय में साँस ले सकते है और निगल सकते हैं. लेकिन हम ऐसा नही कर सकते.

32. Michigan की एक महिला ने अपने बच्चों को 8/8/8 , 9/9/9 तथा 10/10/10 को जन्म दिया.

33. सन् 1980 के बाद जुडवाँ बच्चे पैदा होने की संभावना 76% तक बढ़ गई हैं.

34. अमेरिका में हर साल जितने बच्चे पैदा होते है उससे ढाई गुना ज्यादा बार्बी डॉल बेचीं जाती हैं.

35. गर्भ में सब बच्चों के मूछ बढ़ती है जो बाद में पूरे शरीर को ढक लेते है, बच्चा बाद में इन्हीं मुलायम बालों जिनको Lanugo कहते है को खाता है, और इसको पैदा होने के बाद सबसे पहले निकलने वाले मल के साथ निकाल देते है इस क्रिया को Meconium कहते हैं.

36. बच्चे इंसानी आवाज को पसंद करते है और और यही कारण होता है कि वह सबसे पहले शब्दो का अनुसरण(imitate) करते है न की एक फ़ोन के बजने की आवाज को.

37. पहले छह महीने तक बच्चे अलग-अलग इंसानो के बीच और बंदरो के बीच का अंतर पहचान सकते है, नो महीने तक वो बंदरो के बीच का अंतर पहचानने की क्षमता खो देते है पर इंसानो को पहचानने की क्षमता पूरी उम्र तक रहती हैं.

38. गर्भ में पल रहा बच्चा म्यूजिक सुनने पर ज्यादा प्रतिक्रिया करता हैं.

39. लड़को के भी स्तन और निप्पल इसलिए होते हैं क्योकिं शुरूआत में सभी भ्रूण लड़की होते हैं.

40. गर्भावस्‍था के 9 वें हफ्ते में बच्‍चे के जननांग बनने लगते हैं. 12 से 13 हफ्तें तक आसानी से पता लगाया जा सकता है कि गर्भ में पलने वाला बच्‍चा लड़‍की है या लड़का.

Comments

Popular posts from this blog

Top 26 Advanced Google Search Tips, Tricks and Techniques

Top 26 Advanced Google Search Tips, Tricks and Techniques Google search is usually used in it’s non-advance form, just putting the keyword in box and hit enter. After that Google does rest of the magic. You might have heard the most polite google user, the sweet Nan who is putting “Thank you” and “please” in every google searches. Luckily there is still faster and advance way of getting your search done without being too polite with Google. There are advance tips, tricks and technique in google which can be used to achieve the custom or filtered searches in google. As in fast moving lifestyle everything need to be done efficiently, this is even true for Google Search.There are many hidden secret in Google search, knowing those tips, tricks and techniques can make you the master at doing Google search, as you will be able to focus on your search by narrowing it down with advanced google operators. By getting you acquainted with these advanced searches tips and tricks we are ma

Top 10 Reasons Your A Gemini!

Step-12: Prayer pose – Tadasana

Exhale, straighten your body and bring the arms down. Step-11: Raised arms pose – Hasta Uttanasana