Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Government

adhar Card क्या है? आधार कार्ड की जानकारी हिन्दी में

adhar Card क्या है? आधार कार्ड की जानकारी हिन्दी में आधार कार्ड क्या है ? जब भी हम कोई form भरते हैं तो उस form में हम से हमारे identity proof के तौर पर pan card, driving license, voter card इत्यादि के बारे में पूछा जाता है. चाहे वो form bank में अपना account बनाने के लिए हो, नया sim card लेना हो, किसी competitive exam का form भरना हो या फिर online railway का टिकट बुक करना हो, इस तरह की सभी form में हमसे कुछ न कुछ Id proof माँगा जाता है. इसका मतलब ये हुआ की हम सभी व्यक्ति के पास इनमे से एक Id proof होना जरुरी है तभी हम कोई form भर पाएंगे, जिससे की हमारा जरुरी काम पूरा हो पायेगा वरना नहीं. यहाँ तक की जब हमे Hotels में रूम लेना होता है तब भी हमसे हमारा Id proof माँगा जाता है. Pan Card, Driving license और Voter card में किसी एक व्यक्ति का नाम और उसके घर का पता दिया गया रहता है जिसके वजह से ये सभी card एक Id proof की तरह माने जाते है. इन सभी card के आलावा भी एक card है जिसको आप किसी भी form को भरते वक़्त इस्तेमाल कर सकते हैं और मानलो आप अपने सेहेर से दुसरे किसी सेहेर काम से जा रहे