Skip to main content

What are the social networking site in hindi - सोशल नेटवर्किंग साइट क्या हैं ?


अगर आज आपको अपने किसी दोस्त को जन्मदिन की बधाई देने हो तो आप कहाँ जाएंगे यह सीधी सी बात है आप उसको फेसबुक पर या ट्विटर पर या व्हाट्सएप के जरिए बधाई संदेश देंगे और ऐसा करने वाले आप अकेले नहीँ हैँ आपके और भी कई दोस्त इसी तरह से अपने दोस्‍तो को मिलते हैँ और अपने मैसेज इस के जरिए आपस मेँ बात करते यही है

सोशल नेटवर्किंग जिसमेँ आप बिना अपने दोस्त के घर जाए और बिना मिले अपने बधाई संदेश और अन्‍य बातें श्‍ोयर कर सकते हैं, जहॉ अाप इंटरनेट के माध्‍यम से ही एक दूसरे के सम्‍पर्क में रहते हैं। अपने या अपनी पंसद के फोटो अपलोड कर उन्हें दोस्‍तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

आज के दौर में सोशल नेटवर्किंग हमारे जीवन का अहम हिस्‍सा बन गया है, ज्‍यादातर लोग तो इसके अादि हो चुके हैं। अगर आपको कोई बात पब्लिक के बीच अासानी से पहुॅचानी है तो बस उसे किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर दीजिये। जहॉ सोशल नेटवर्किंग साइट अपने दोस्‍तों से मिलने का एक बहुत अच्‍छा साधन है वहीं दूसरी ओर यहॉ आप गंम्‍भीर मुद़दो पर चर्चा भी कर सकते हैं और लोगों की राय भी ले सकते हैं। आजकल तो बडे-बडे आन्‍दोलन भी सोशल नेटवर्किंग साइट से ही श्‍ाुरू होते हैं।

साथ ही आप बिजनेस प्रमोशन के लिए भी सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं और अपने प्रोडक्‍ट की जानकारियों को बडी अासानी से अपने ग्राहकों तक पहुॅचा सकते हैं और उनकी राय भी जान सकते हैं। भारत में भी सोशल नेटवर्किंग साइट का क्रेज तेजी से बढा है।

यहॉ आप अपने रूचि के अनुसार नये ग्रुप बना कर कई ग्रुप के सभी सदस्‍यों से एक साथ चर्चा कर सकते हैं, ऐसे कई ग्रुप्‍स में टीचर और स्‍टूडेंट भी शामिल हैं जो पढाई से सम्‍बन्धित परेशानियों को ग्रुप में श्‍ोयर करते हैं और उनका निदान पाते हैं।

वैसे तो इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट की भरमार है लेकिन भारत में कुछ प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट हैं जिनको लोग ज्‍यादा यूज करते हैं जिसमें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, गूगल प्‍लस, यूट्यूब, लिंकडिन, डिस्कस, स्‍नैपचैट, पिनट्रेस्ट, इंस्टाग्राम  प्रमुख हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

Vuforia SDK : Download instruction, Use of Platform IDE and much more

Vuforia 7 Use the Vuforia SDK to build Android, iOS, and UWP applications for mobile devices and digital eyewear. Apps can be built with Android Studio, Xcode, Visual Studio, and Unity. As of Unity 2017.2, the Vuforia Engine is delivered with the latest version of Unity. A legacy version of the Vuforia Unity Extension is provided to assist with project migrations. Download for Android vuforia-sdk-android-7-2-23.zip (21.27 MB) Download for iOS vuforia-sdk-ios-7-2-23.zip (27.00 MB) Download for UWP vuforia-sdk-uwp-7-2-23.zip (8.90 MB) Download Unity Extension (legacy) vuforia-unity-6-2-10.unitypackage (46.20 MB) Download Unity Vuforia is integrated with the Unity Editor

Keep your device juiced up

Turn on battery saver mode to help your battery last longer. 1 Open your device's Settings app. Tap "Battery." 2 Tap the menu with three dots at the top right of your screen, then tap "Battery saver."